Wednesday, October 16, 2024
maharashtraराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

25 लाख का घोड़ा और 9 लाख की बिल्ली लेकर फंस गई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस

मुंबई : धोकाधड़ी के सबसे बड़े मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर से करीबियां बन गई  जैकलीन के लिये मुसीबत। देश छोड़ रियाद जा रहीं थीं जैकलीन ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका।  बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। धोखाधड़ी केस में फंसे सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस मामले के तहत रविवार को ईडी ने जैकलीन को देश छोड़ने से रोक लिया। जैकलीन सलमान खान के द-बैंग टूर के लिये रियाद जा रहीं थीं। ईडी ने जैकलीन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से पुछताछ चल रही है। दरअसल इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर है  जो इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक सुकेश 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में स्थित सी-फेसिंग बंगले पर छापा मारा तो बंगले से 82 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें बरामद हुईं थीं। आपको बता दे कि  200 करोड़ की रंगदारी वसूलने वाला सुकेश चंदशेखर फल्मि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के अंदर से ही फोन करता था। जिस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ हुई है, वह उसी रैकेट का शिकार थीं।

सुकेश ने पूछताछ में किए कई खुलासे :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने जैकलीन को 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और चार फारसी बिल्लियां गिफ्ट की थीं। इनमें एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। ईडी को जैकलीन और सुकेश की नजदीकियां साबित करने वाली कई तस्वीरें और सबूत मिले हैं। ईडी ने जैकलीन से अगस्त में भी पूछताछ की थी। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और 6 दूसरे लोगों के खिलाफ 7 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की है। आने वाले समय में जैकलीन पर ईडी का शिकंजा और कस सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *