Wednesday, April 24, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल समाचार

बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी पीवी सिंधु, 17 दिसंबर को स्पेन में होगा चुनाव

दिल्ली- भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 17 दिसंबर को स्पेन में विश्व चौंपियनशिप के दौरान होने वाले बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी। पीवी सिंधु वर्तमान में बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 इवेंट में खेल रही हैं। वह आयोग के उपलब्ध छह पदों के लिए नामांकित नौ उम्मीदवारों में से एक हैं।

सिंधु एकमात्र मौजूदा एथलीट हैं जो आयोग की सदस्य हैं और फिर से चुनाव में खड़ी हो रही हैं। वह पहली बार 2017 में चुनी गई थीं और इस चक्र को चलाने वाली छह महिला प्रतिनिधियों में से एक हैं। सिंधु के साथ इंडोनेशिया की महिला युगल खिलाड़ी ग्रेसिया पोली भी शामिल होंगी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।                       

वहीं खेल की शीर्ष ईकाई ने एक विज्ञप्ति में कहा की एथलीट आयोग (2021 से 2025) का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चौम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा। सिंधू को मई में आईओसी के ‘बिलीव इन स्पोटर्स ’ अभियान के लिये एथलीट एंबेसडर भी नामित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *