Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडकांग्रेसराजनीति

बसपा सुपारी किलर है, भाजपा को जीत दिलाना चाहती है पार्टी-हरीश रावत

हरिद्वार- पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बहुजन समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। हरिद्वारा पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी सुपारी किलर पार्टी है। बसपा द्वारा लगातार अपने प्रत्याशी बदले जा रहे हैं ताकि कांग्रेस को कमजोर किया जा सके। हरीश रावत ने कहा कि बसपा ने कई स्थानों पर अपने प्रत्याशी रातों रात बदल दिये। इसके पीछे एक ही मकसद है कि किसी भी तरह भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाई जा सके। आपको बता दें कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में बसपा का अच्छा खासा वोट बैंक है। एक दौर था जब उत्तराखण्ड में बसपा के 8 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद चुनाव दर चुनाव बसपा अपना जनाधार खोती चली गई। आज भी दलित समाज हाथी चुनाव चिन्ह को खोजता नजर आ जाता है। कांग्रेस बसपा के वोट बैंक को साधने की भरसक कोशिश करती रही है लेकिन आज तक बसपा का वोट बैंक उसे पूरी तरह नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *