Thursday, April 25, 2024
राष्ट्रीय

दिल्ली के स्कूल में बम की सूचना, ईमेल से मिली धमकी, मौके पर पंहुची पुलिस के साथ स्वाट टीम

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित एक स्कूल को आज ईमेल के जरिए कैंपस में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और आनन-फानन स्कूल को खाली करा लिया गया है। बम निरोधी दस्ते के बाद अब स्वाट टीम भी स्कूल पंहुच चुकि है।
जानकारी के अनूसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल को आज सुबह 10.49 बजे एक मेल मिला। उसके सबजेक्ट में बम की धमकी की बात लिखी थी। मेल में लिखा था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है। यह मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन सकते में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्कूल को खाली करा लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बम शिनाख्त और निरोधी दस्ते के साथ स्कूल पंहुची।
इस वक्त स्कूल के बाहर भीड़ जमा है और पुलिस व बम निरोधी दस्ता स्कूल की जांच कर रहा है। घटना के बाद से ही बच्चों और स्कूल स्टाफ में दहशत है। वहीं यह खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पंहुच गए हैं। हालांकि बम मिलने की धमकी सच है या किसी की शरारत है यह बात जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *