बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा तीन दिन के विश्राम पर, नए साल से दूसरे चरण की होगी शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में विजय संकल्प यात्रा का आगाज 18 दिसंबर से हो गया था। विजय संकल्प यात्रा दो चरणों में शुरू की गयी थी, गढ़वाल मंडल और कुमाऊ मंडल। यात्रा अब तक 43 विधानसभा में पहुंच चुकी हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन खटीमा में 4 जनवरी को होगा वहीं गढ़वाल मंडल से उत्तरकाशी में 6 जनवरी को होगा। आपको बता दें कि खटीमा में यात्रा के समापन के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगें। भाजपा के नेता और संकल्प यात्रा के संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया है कि 11 दिनों में यात्रा के दौरान करीबन साढ़े तीन हजार किलोमीटर तक सफर तय किया गया था। यात्रा को फिलहाल 3 दिनों के लिए विश्राम दिया जा रहा है, जिसके बाद फिर से यात्रा शुरू की जाएगी।
भाजपा की विजय संकल्प यात्रा अपने दूसरे चरण में नव वर्ष आगमन के साथ बचे हुए 27 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। अब तक की यात्रा के दौरान 47 जनसभाएं, 47 स्वागत समारोह और 59 रोड शो हो चुके हैं। यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बबीता फोगाट, कैलाश विजयवर्गीय, त्रिवेंद्र सिंह रावत, लॉकेट चटर्जी, मीनाक्षी लेखी आदि वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी रही।