रुस-यूक्रेन में बड़ा तनाव, भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की दी गई सलाह
नई दिल्ली- रूस-यूक्रेन तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीयों, खासकर छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास ने पात्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
पत्र में लिखा है कि यूक्रेन के मौजूदा हालातों को देखते हुए भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को खास कर छात्रों को यूक्रेन छोड़ कर देश वापस जाने की सलाह दी जाती है। और कहा गया है कि यूक्रेन में रहने वाले भारतीय बिना किसी काम के बाहर ना निकले और जब तक जरूरी न हो तब तक यूक्रेन की यात्रा न करें। यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वह अपनी मौजूदगी के बारे में दूतावास को जानकारी देते रहें ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन तक मदद पहुचाई जा सके। अंत में लिखा है कि भारतीय दूतावास यूक्रेन में अपना सामान्य कामकाज जारी रखेगा ताकि यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों को सेवाएं मिलती रहे।