IPL Auction 2022 : जानिए टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में आयोजित किया गया मेगा ऑक्शन पूरा हो गया है। सभी टीमों ने 15वें सीजन के लिए अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं। बता दें कि इस बार ऑक्शन में 204 खिलाडियों को खरीदा गया हैं। वहीं आईपीएल में दो नई टीमों के साथ पूरे 10 टीमें मैदान में उतरेगीं। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, और दो नई टीमें गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स है।
जानतें है टीम चेन्नई सुपर किंग्स में कौन कौन खिलाड़ी हुए शामिल
कैप्टन – महेंद्र सिंह धोनी (रिटेन 12 करोड़)
• रिटेन खिलाड़ी : रवींद्र जडेजा, (16 करोड़), मोईन अली (6 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ ( 8 करोड़)
• दीपक चाहर (14 करोड़)
• डेवोन कॉन्वे (1 करोड़),
• रॉबिन उथप्पा (2 करोड़),
• अंबाती रायुडू (6.75 करोड़),
• सुभ्रांशु सेनापति (0.20 करोड़)
• हरि निशांत (0.20 करोड़)
• एन जगदीशन (0.20 करोड़)
• ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़)
• शिवम दुबे (4 करोड़)
• राजवर्धन हैंगरगेकर (1.50 करोड़)
• ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़)
• प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़)
• भगत वर्मा (0.20 करोड़)
• केएम आसिफ (0.20 करोड़)
• तुषार देशपांडे (0.20 करोड़)
• सिमरजीत सिंह (0.20 करोड़)
• एडम मिल्ने (1.90 करोड़)
• क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़)
• मुकेश चौधरी (0.20 करोड़)
• महेश थीक्षाना (0.70 करोड़)
• मिशेल सेंटनर (1.9 करोड़)