Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

चुनाव आयोग का बड़ा ऐक्शन, उत्तराखंड समेत 6 राज्यों के हटाये गये गृह सचिव

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग की तरफ से बड़ा ऐक्शन लिया गया है। आज आयोग ने यूपी, उत्तराखंड समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को एक झटके में हटा दिया है। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिवों को भी हटाया गया है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को भी हटा दिया है। है। सचिव स्तर पर तबादले चुनाव आयोग करता आया है लेकिन एक राज्य के डीजीपी को हटाने के निर्णय ने सब को चौंका दिया है। अभी तक पश्चिम बंगाल की डीजीपी राजीव कुमार थे। उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी भरोसेमंद माना जाता है।
इधर उत्तराखंड में आईएएस शैलेश बगौली गृह सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें भी चुनाव आयोग ने गृह सचिव की जिम्मेदारी से हटा दिया है। अब तक गृह विभाग संभाल रहे शैलेश बगौली के पास सीएम कार्यालय के सचिव की भी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *