दर्दनाक हादसा: भीमताल में हादसे के दौरान मलबे में दबे एक ही परिवार के 6 लोग
उत्तराखंड के भीमताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है… उत्तराखंड के भीमताल जिले में आपदा के दौरान एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए। सभी 6 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा भीमताल के थलाडी गांव में हुआ, जब आपदा के दौरान एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए, सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अब तक 6 शव रिकवर कर लिए गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू औऱ सर्च ऑपरेशन में जुटी है। वहीँ, थलाडी गांव में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लापता लोगों को ढूंढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस बारे में मीडिया को कुछ बातें बताई है। उनके मुताबिक मलबे में दबे लोगों की खोजबीन जारी है। दूसरी तरफ क्षेत्र में विद्युत और पेयजल आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई है। साथ ही ओखलकांडा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। उत्तराखंड के बहुत से इलाको में इस वक़्त कुदरत का कहर लगातार जारी है।