Friday, April 19, 2024
उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बाबरी विध्वंस की घटना को 29 वर्ष पूरे, यूपी में हाई अलर्ट जारी

अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को हुए बाबरी ढांचा विध्वंस की घटना को आज 29 साल हो चुकें हैं। देश के इतिहास में ये दिन आज भी यह दिन चर्चा के केंद्र में रहता है। बाबरी ढांचा विध्वंस की घटना को लेकर उत्तरप्रदेश में सोमवार को हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही अयोध्या, मथुरा और काशी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों और स्थलों पर भारी संख्या में सशस्त्र बल तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने भी फील्ड के अधिकारियों को चौकस रहने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार गतिशील रहकर स्थितियों पर नजर रखेंगे साथ ही किसी भी संगठन को परंपरा से हटकर कोई आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गयी है। डीजीपी मुकुल गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जोन, रेंज व जिलों, राज्य के पुलिस अफसरों और खुफिया एजेंसियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि राम जन्म भूमि अयोध्या और कृष्ण जन्म भूमि मथुरा में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अयोध्या व मथुरा में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही जन्म स्थल के 300 मीटर तक रेड जोन घोषित कर दिया गया है। 6 दिसम्बर की घटना में अलग-अलग समुदायों पर अलग-अलग धर्म का प्रभाव पड़ा था। इसी वजह से लम्बे समय तक अयोध्या को लेकर तनाव रहा था। 9 नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से ऐतिहासिक विवाद का पटाक्षेप कर दिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *