गुजरात में मिला एक और ओमिक्रॉन संक्रमित, सामने आया भारत का तीसरा मामला
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक और केस सामने आया है। यह केस गुजरात के जामनगर में मिला है। बताया जारा है की ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति गुजरात के जामनगर में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा था जो एयरपोर्ट पर जाँच में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिससे साफ़ हो गया की व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित है। आपको बता दे कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 10 लोगो को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनकी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है की संक्रमित व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया-जामनगर में ओमिक्रॉन वेरिएंट का जो सक्रिय व्यक्ति मिला है, उसे आइसोलेट किया गया है। उनके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। सारी सावधानियों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जाएगी।
बता दें यह देश का तीसरा ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला है; इससे पहले कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो केस मिले थे।