Thursday, October 10, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल जगत

एशियन गेम्स 2023, देश की झोली में आया पहला गोल्ड, 6 पदक के साथ भारत का शानदार आगाज

चाइना में एशियन गेम्स 2023 की शुरूआत हो गई है। और अब तक 6 पदक अपने नाम कर लिये हैं। पहले दिन भारत ने पांच पदक अपने नाम किये। इसमें तीन रजत और दो कांस्य पदक हैं। जबकि दूसरे दिन देश को अपना पहला गोल्ड मिल गया है। ये गोल्ड 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में मिला है। दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी ने देश को पहला गोल्ड दिलाया है।

वहीं स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विजयी अभियान का आगाज करते हुए प्री-क्वर्वाटरफाइनल में जगह बना ली, तो भारतीय फुटबॉल टीम ने म्यंमार के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के साथ ही नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन महिला वर्ग में टीम हारकर बाहर हो गई। निशानेबाजी और रोइंग, शूटिंग में भारत के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने में सफलता हासिल कर ली है। वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है। हॉकी में इस बार गोल्ड पक्का लग रहा है।

चलिये अब आपको बताते हैं कि एशियन गेम्स में वो कौन से खेल हैं जिनमें इस बार देश गोल्ड की उम्मीद कर रहा है।

एशियन गेम्स में पहली बार भारत ने भी क्रिकेट टीमें भेजी हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट में भारत की बादशाहत के चलते यहां से देश को गोल्ड की उम्मदी है। साथ ही फुटबॉल और हॉकी में भी भारतीय टीम हिस्सा ले रही हैं।

विश्व चैंपियन निकहत जरीन, लवलीना बॉक्सिंग में, बजरंग पुनिया और अंतिम पंघाल कुश्ती, मनु भाकर और रुद्रांक्ष पाटिल शूटिंग, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, बैडमिंटन में पीवी सिंधु, तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद से खासी उम्मीदें हैं। जेवलीन में भारत के गोल्डन बॉय स्टार नीरज चोपड़ा हैं ही, इन तमाम खिलाड़ियों से भारत को इस बार गोल्ड की बड़ी उम्मीदें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *