आर्यन खान को मिली जमानत,मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉंबे हाईकोर्ट ने दी जमानत
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आज आखिरकार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है….बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है….आर्यन के साथ ही इस मामले के दो अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है…
गौरतलब है कि आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी…नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो अक्टूबर को मुंबई के कोर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था….सेशन कोर्ट और मजिस्ट्रेट कोर्ट से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे….लेकिन अब उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है…