बॉलीवुड रेव पार्टी ने बढ़ाई आर्यन खान की मुश्किलें, 7 अक्टूबर रहेंगे एनसीबी की कस्टडी में
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज रेव पार्टी के सिलसिले में रविवार को पार्टी के दौरान एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके लिए उन्हें पहले दिन गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 4 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गए थे और सुनवाई सोमवार को थी। सोमवार की सुनवाई के दौरान एनसीबी के अधिकारी ने कोर्ट में बयान दिया की आर्यन खान से कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुए है जिससे ये साबित हो सके कि आर्यन खान का शनिवार को रेव पार्टी में ड्रग पार्टी करने गए थे। इसके बावजूद भी एनसीबी के अधिकारी ने कोर्ट से आर्यन खान की कस्टडी की मांग की थी जिसको कोर्ट ने मंजूरी भी दे दी है। अब आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहना होगा साथ ही साथ अन्य लोगो की भी कस्टडी को 7 तारीख तक बढ़ा दिया है। उनकी बेल के लिए शाहरुख खान ने मुंबई के वकील सतीश मानेशिंदे को केस दिया था। सतीश मानेशिंदे ने भी कोर्ट में बयान दिया है की आर्यन खान का रेव पार्टी से कोई भी संबंद नहीं है और ना तो उनके पास से कोई भी ड्रग्स मिले है।
वहीँ सतीश मानेशिंदे का कहना है कि आर्यन खान को सिर्फ एक अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। । मानेशिंदे ने अपने तर्क के दौरान यह भी बताया कि शाहरुख खान के बेटे के साथ एनसीबी द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया था। वहीं एनसीबी की माने तो उनका मानना है कि आर्यन खान ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबित कुछ व्हाट्सअप चैट से ये भी सबित हुआ है कि उनका ड्रग्स से कुछ सम्बन्ध है। इसलिए एनसीबी पार्टी से जुडी हर तार पर जांच कर रही है और इस कारण ही आर्यन खान को कस्टीडी में लिया गया है…