केरल में गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिलाने से उसकी मौत के मामले में हैदराबाद शहर की यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने इसमें शामिल बदमाशों की पहचान बताने वाले को दो लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। एसोसिएशन के महासचिव बी टी श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं उस व्यक्ति को दो लाख की पेशकश करना चाहता हूं जो उन बदमाशों के बारे में जानकारी देगा जिन्होंने गर्भवती हाथनी को अनानास में भरकर पटाखे खिला दिए थे।
55 वर्षीय बी.टी. श्रीनिवासन ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, ‘इस घटना के बारे में पढ़कर बहुत दुख हुआ है। मुझे हैरानी है कि कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है। केरल में सबसे ज्यादा साक्षरता दर है। क्या शिक्षित लोगों का ऐसा कृत्य है? उनके पास दिल नहीं है? मैं बहुत हैरान हूं और तनाव में हूं।
श्रीनिवासन कृष्णा जिले के वुय्युरु के एक किसान परिवार से आते हैं। 1985 में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वह हैरानबाद में रहने लगे थे। यहां वह स्टॉक ब्रॉकिंग का काम में लग गए थे। उन्होंने बताया कि इस वक्त के उनके पास मेडक जिले के तूप्रण में कुछ जमीन है उनके पास जहां वह अब खेती-बाड़ी करते हैं।