भव्य होगा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा,950 जगहों पर होगी केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जनसभा लाइव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को जब राजधानी देहरादून पहुंचेंगे तो उनके कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है । आपको बता दें कि उनके इस कार्यक्रम को बीजेपी का विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी आगाज भी माना जा रहा है। अपने इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह घसियारी कल्याण योजना और पैक्स कम्प्यूटरीकरण की शुरुआत भी करेंगे। कार्यक्रम की पहुंच जन जन तक बनाने के लिए कार्यक्रम को लाइव उत्तराखंड के 950 से ज्यादा स्थानों पर किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी की। आपको बता दें कि अमित शाह इसके साथ ही दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक भी बांटेंगे ।