स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आपदा प्रभावित राज्यों को भेजी राहत सामग्री, उत्तराखंड,श्रीनगर,लद्दाख और जम्मू 11 रेड क्रॉस ट्रक किए रवाना
दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जम्मू, श्रीनगर, लद्दाख और उत्तराखंड के आपदा प्रभावित लोगों के लिये कंबल, दवाएं और अन्य राहत सामग्री भेजी है। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली से 11 रेड क्रॉस ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामाग्री को रवाना करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि रेड क्रॉस की ओर से आपदा और अन्य संकट के समय सबसे पहले पीड़ितों तक मदद पहुंचाई जाती है।
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद तत्काल मदद की आवश्यकता के वक्त स्थानीय स्तर पर राज्यों में मौजूद रेड क्रॉस प्रभावितों तक अपनी मदद पहुंचाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि सर्दियों के मौसम में कश्मीर, जम्मू और लद्दाख और उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिये सामाग्री भेजी गई है। आपको बता दें कि बीती 17-19 को हुई भीषण बारिश के चलते उत्तराखण्ड में भारी तबाही मची थी। खासकर उत्तराखण्ड के कुमाउं क्षेत्र में बहुत बड़ा नुकसान हुआ था। इस तबाही में 7 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ और करीब 77 से अधिक लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आपदा पीड़ितों के लिए दवाएं भी भेजी हैं। इस वक्त पहाड़ी राज्यों में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे में आपदाग्रस्त इलाकों में लोगों को ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी पर्वतीय राज्यों में गर्म कपड़े और दवाओं को भेजने में प्राथमिकता दिखा है।