Saturday, April 20, 2024
राष्ट्रीय

कन्नड एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन, 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पडने से निधन , फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत जयकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया…पुनीत राजकुमार 46 साल के थे…हार्ट अटैक के बाद पुनीत को सुबह करीब 11.40 बजे बेंगलुरु के विक्रम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था…वो अचेत अवस्था में थे…हालांकि, चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके… पुनीत के आकस्मिक निधन से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है…बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स ने पुनीत के निधन पर अफसोस जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी…उन्होंने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया था….उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था…एक्टर को अभी, वीरा कन्नडिगा, अजय, अरासु, राम, हुडुगारु और अनजनी पुत्र जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है…उन्होंने सुबह साढ़े सात बजे अपना आखिर ट्वीट किया था. फिल्म बजरंगी 2 की पूरी कास्ट को बधाई दी थी….पुनीत ने अश्विनी रेवंत से 1 दिसंबर 1991 को चिक्कमगलुरु में शादी की थी….एक्टर अपनी पत्नी से पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे…उनकी दो बेटी द्रिथि और वंदित्था हैं..उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है..

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *