सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिर बने नाना, बच्चन परिवार में खुशी की लहर
मुम्बई – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों फिर खुशी मना रहा है। यह खुशी बच्चन परिवार में आये नये मेहमान के लिये मनाई जा रही है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन फिर से नाना नानी बन चुके हैं। यह बच्चा अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन के घर हुआ है। नैना बच्चन और कुणाल कपूर हाल ही में माता पिता बने हैं। इस बात की जानकारी खुद दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
नैना बच्चन अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ की बेटी हैं। शादी के 7 सालों के बाद उनके घर में किलकारियाँ गुंजी हैं। कुणाल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि, मुझे और नैना को मेरे सभी शुभचिंतकों को यह सूचना देते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि अब हम एक नन्हे बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं। यह सब आप लोगों की दुआओं और भगवान की आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। हम लोगों ने बच्चे की आस में काफी लंबे समय का इंतजार किया था। लेकिन फाइनली आज हमें वह खुशी मिल ही गई है। जिसका हमें बेसब्री से इंतजार था।