Tuesday, February 11, 2025
उत्तराखंडराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आज उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रवाभित क्षेत्र का कल करेंगे जायज़ा

लगातार बारिश के कारण उत्तराखंड को एक बार फिर से आपदा जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से हुई आपदा का जायज़ा लेने आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आएंगे। वह कल बुधवार उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इसके अलावा वह आपदा को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।

आपको बता दें भारी बारिश से हुए हादसे में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, कहीं लोग ज़ख़्मी है तो कहीं  लोग  लापता हैं। मंगलवार को एक दिन में ही 46  लोगों की मौत हो गई। यह लोग नैनीताल, अल्मोड़ा ,चम्पावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले से थे। रामगढ़ में बादल फटा और कई जगहों पर सड़क, पुल, रेलवे लाइन भी शतिग्रहस्त हो गयी। वहीँ, कुमाऊं क्षेत्र में 6 हाईवे समेत 92 स्टेट हाईवे भी बंद कर दिए गए है। पिछले दिनों बारिश के कारण नैनीताल का दूसरे इलाको से संपर्क टूट गया था हालाँकि मंगलवार की शाम को जरुरी सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया। केंद्र सरकार उत्तराखंड में बिगड़े हालात पर नजर बनाए हुए है। इस बीच जगह-जगह राहत और बचाव कार्य जारी है। कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बारिश से सैकड़ों घर तहस-नहस हो गए और कई  लोग मलबे में फंसे है। वहीँ, नैनी झील का जलस्तर बढ़कर तल्लीताल की मॉल रोड तक पहुंच चुका है। साथ ही, नैनीताल को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाली हल्द्वानी, भवाली और कालाढूंगी मार्ग  भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *