इंडिया गेट से शिफ्ट होगी अमर जवान ज्योति, 50 साल से जल रही थी अखंड ज्योति
दिल्ली – इंडिया गेट पर 50 साल से जल रही अखंड अमर जवान ज्योति को शिफ्ट किया जा रहा है। इंडिया गेट से शिफ्ट कर अखंड ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्थापित किया जाना है। यह प्रक्रिया आज ही पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इससे पहले विभिन्न युद्धों और संघर्षों में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई युद्ध स्मारक नहीं था। वॉर मेमोरियल के बनने से अब अमर जवान ज्योति को भी यहीं शिफ्ट किया जा रहा है। अमर जवान ज्योति 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थापित की गई थी। इसका उद्घाटन 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किया था। अमर जवान ज्योति में सैनिकों के सम्मान में एक संगमरमर की चौकी पर राइफल और एक सैनिक हेलमेट को शामिल किया गया है।