पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी के भी बढ़े दाम
प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बाद अब सीएनजी की कीमतें भी लोगों की जेब पर असर डालने लगी हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बुधवार को सीएनजी पर 2.5 रुपये बढ़ा दिए हैं। आईजीएल ने आज से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए सीएनजी की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 22 मार्च से अब तक 14 बार इजाफा हो चुका है। बुधवार यानी आज भी पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80 पैसे महंगा हुआ, जिसके साथ ही यहां इनकी कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।