Home अंतरराष्ट्रीय सावधान इंडिया ! कंडोम गैंग ने  दे दी है दस्तक - जानलेवा हैं...

सावधान इंडिया ! कंडोम गैंग ने  दे दी है दस्तक – जानलेवा हैं इरादे !  

आज की स्वार्थी दुनिया में ऐसे बुरे लोगों और अपराधियों की कोई कमी नहीं है जो पैसा कमाने के लिए नए नए अपराध को जन्म देते हैं। दुनियाभर में लोग अपने फायदे के लिए दूसरे इंसान की जान को भी दांव पर लगा दे रहे हैं।

ताजा मामला दक्षिण पूर्व एशियाई देश वियतनाम का है। यहां पर पुलिस ने 324,000 इस्‍तेमाल किए हुए कॉन्‍डम पकड़े हैं। इन कॉन्‍डम को पानी में धोकर नए कॉन्‍डम के रूप में बेचा जाना था। ये कॉन्‍डम वियतनाम के दक्षिणी सूबे बिन्‍ह दुओंग के एक गोदाम में करीब एक दर्जन बैग में भरकर रखे गए थे।

महिला ने बताया कि इन कॉन्‍डम को उसके बाद लकड़ी के पेनिस पर फिर से आकार दिया जाता था। इसके बाद कॉन्‍डम को फिर से पैकेट में भरकर उसे बेच दिया जाता है। टीवी चैनल ने बताया कि यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि कितने इस्‍तेमाल किए हुए कॉन्‍डम दोबारा बेचे जा चुके हैं। महिला ने बताया कि उसे जितना किलो इस्‍तेमाल किया हुआ कॉन्‍डम बनाती थी, उसी के हिसाब से पैसा मिलता था।
 

आपको जानकारी होनी चाहिए कि कॉन्‍डम को इस्‍तेमाल करने के बाद उसे तत्‍काल नष्‍ट करना ज़रूरी होता है क्‍योंकि इसे खतरनाक मेडिकल कचड़ा माना जाता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस गैंग के सामने आने के बाद मानते हैं कि ‘कॉन्‍डम को मेडिकल आइटम माना जाता है और वो जाँच करेंगे  कि गोदाम के मालिक ने इतने खटगरनाक अपराध को कैसे शुरू किया है और कंडोम सप्लाई में अब तक का क्या रिकॉर्ड रहा है  स्‍थानीय लोगों का कहना है कि इन कॉन्‍डम को आसपास के होटल और दुकानों पर बेचा जाता था।
हांलाकि ये बेहद चौकाने वाला अपराध हुआ तो परदेश में है लेकिन इसकी चर्चा भारत में भी हो रही है क्योंकि आज भी कंडोम जैसे शब्दों को दबी जुबान ही बोला जाता है यहां तक कि डिजिटल इंडिया में भी ज्यादातर लोग मेडिकल स्टोर पर कोड वर्ड में कंडोम खरीदते हैं। लिहाज़ा जनहित में आप के लिए ये खबर भी सचेत होने के लिए जाननी ज़रूरी है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

हल्द्वानी में आयोजित हुआ ईजा-बैंणी महोत्सव, रोड शो में शामिल हुये सीएम धामी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित ईजा-बैंणी महोत्सव के कार्यक्रम स्थल एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में सीएम धामी पहुंच चुके है। सीएम धामी के...

तीन दिन उत्तराखंड में मौसम रहेगा शुष्क, मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले तीन दिन हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है। हालांकि अगले तीन दिनों तक...

सीएम आवास में मनाई गई इगास बग्वाल, श्रमिकों के परिजनों संग थिरके सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम आवास में मनाई गई इगास बग्वाल, श्रमिकों के परिजनों संग थिरके सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू पूरा...

चीन में फैली बच्चों की बीमारी, उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट

चीन में छोटे बच्चों में फैल रहे निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य...

सिलक्यारा टनल पर कांग्रेस के सवाल, कहा दोषी कंपनी के खिलाफ कार्यवाई कब?

सिलक्यारा टनल से बचकर बाहर आये मजदूरों को दी गई आर्थिक मदद को कांग्रेस ने नाकाफी करार दिया है। कांग्रेस की मांग है कि...

उत्तराखंड को नये डीजीपी की तलाश शुरू, 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं वर्तमान डीजीपी आशोक कुमार

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। उससे पहले उत्तराखंड में डीजीपी के नाम का चुनाव करना है,...

जब फेल हुआ विज्ञान तो देवदूत बनकर पहुंचे रैट माइनर्स, सिलक्यारा रेस्क्यू के हीरो

सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकल आये हैं, सभी स्वस्थ्य हैं और जल्द ही इन्हें अस्पताल में...

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारो धामों में जमकर हो रही बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस दौरान राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बारिश तो कहीं ओला...

सिलक्यारा टनल में ऑपरेशन जिंदगी सफल, 16 दिन बार सकुशल बाहर निकल रहे हैं 41 मजूदर

16 दिनों से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर जीत गये, जी हां उनके जज्बे की जीत हुई, उनका धैर्य जीत गया। जिंदगी और...

रोबोटिक से 100 सर्जरी पूरी कर मैक्स हॉस्पिटल ने बनाया रिकार्ड

रोबोटिक सर्जरी के मामले में मैक्स हॉस्पिटल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैक्स हॉस्पिटल ने ग्यारह महीनों की अवधि में 100 रोबोटिक सर्जरी...