बहनों की फर्मों पर आईटी के छापों से नाराज अजीत पवार, कही ये बातें….
महाराष्ट्र– उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने केन्द्र की मोदी सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। अजीत पवार ने आज हुई इंकम टैक्स की छापेमारी पर नाराजगी प्रकट करते हुये कहा आयकर के छापे उनके परिजनों के यहां भी मारे गये हैं जोकि सही नहीं है। आपको बता दें कि आज आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की कई फर्मों पर छापे मारे हैं। अजीत पवार ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि आयकर विभाग ने जिन फर्मों पर छापा मारा वे उनसे संबंधित थीं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि आईटी ने मुझसे संबंधित कुछ फर्मों पर छापा मारा है। यह उनका अधिकार है। मुझे नहीं पता कि क्या वे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए आयोजित किए गए थे या वे और कुछ जानकारी चाहते हैं। क्योंकि हम समय पर कर का भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कहा मेरा एकमात्र दुख यह है कि आयकर ने मेरी तीन बहनों से संबंधित परिसरों पर भी छापेमारी की। उन्होंने बताया कि उनकी एक बहन कोल्हापुर में रहती है जबकि अन्य दो बहनें पुणे में रहती हैं। पवार ने कहा कि मेरी बहनें होने के चलते उनकी फर्मों पर छापेमारी की गई है। ऐसे में राज्य के लोगों को सोचना चाहिए कि केंद्रीय एजेंसियों का किस स्तर पर दुरपयोग किया जा रहा है।