Monday, December 9, 2024
राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला, टला बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश के जबलपुर ने डुमना एयर पोर्ट पर आज बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जानकरी के अनुसार दिल्ली से मध्यप्रदेश आ रही फ्लाइट एलाइंस एयर एटीआर 72-600 अपनी लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसल गयी। जिसके बाद नियंत्रण करके सबकुछ काबू में कर लिया गया। मगर 55 लोगों की जान जोखिम में आ गयी थी। शनिवार दोपहर 1.13 मिनट पर ये घटना हुई। ये फ्लाइट डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रही थी। हवाई पट्टी पर उतरते वक्त पायलट ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण विमान फिसल गया। लेकिन पायलट ने अपनी सूझभूज का इस्तेमाल कर वापस नियंत्रण पाया। बता दें कि फ्लाइट में 55 लोगों के साथ 5 स्टाफ मेंबर भी शांमिल थे। इस हादसे के बाद डीसीजीए ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की वज़ह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *