दिल्ली अग्निकांड में मृतक परिवारों को सरकार 10 लाख का मुआवजा देगी
बीती रात गोकुलपुरी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग में मरने वालों के परिवार को दिल्ली सरकार 10-10 लाख का मुआवजा देगी। इस हादसे में 7 लोगों की जान गई थी। और 60 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी। इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दुःख व्यक्त किया है। वहीं सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ही ट्वीट कर लिखा था कि मै स्वयं जाकर पीड़ितों से मिलूंगा। जिसके बाद केजरीवाल ने घटना स्थान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है और लिखा है कि सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवार वालों को 5 लाख रुपए और जिनका आशियाना जला है उन्हें 25,000 रुपए देगी। आग के कारणों का अभी भी पता नहीं चल सका है।