राधे श्याम और द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस के पहले दिन मिला शानदार रिस्पॉन्स
प्रभास की राधे श्याम और अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस में उतरते ही दर्शकों से शानदार प्यार मिला। बाहुबली से प्रसिद्ध प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम थियेटर के पहले दिन खूब चाचाओं में रही। पहले दिन ही इस फिल्म को साउथ भाषा में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके साथ ही फिल्म को तेलगु भाषा में भी 30 करोड़ की कमाई की। जबकि हिंदी जगत में कुछ खास रफ्तार नहीं पकड़ पाईं और फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ की कमाई की।
वहीं अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भी दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस के पहले दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में दिखाया गया है कि आंतकवादियो ने कैसे कश्मीरी पंडितों को घर से भागने पर मजबूर किया था। बता दें कि फिल्म को 700 घरों में, लिमिटेड स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया था। जिसके बाद भी फिल्म ने शानदार कमाई की है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने इस फिल्म को अगले 6 महीनों तक टैक्स फ्री कर दिया है।