Tuesday, April 29, 2025
उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में भाग लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सुभाष रोड स्थित होटल में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम धामी ने एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने एवं जागरूकता लाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन हमें एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा होने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए सशक्त बनाने की भी आवश्यकता है, ताकि वे एचआईवी के प्रभाव से खुद को समय रहते बचा सकें। सीम धामी ने यह भी कहा कि एड्स के प्रति प्रदेश के गांव-गांव और दूरस्थ इलाकों में भी जागरूकता अभियान लगातार चलते रहने चाहिए। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम सभी को मिलकर इसे निभाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *