गढ़वाल विवि के 9 वीं दीक्षांत समारोह में जनरल विपिन रावत ने मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षा समारोह बुधवार एक दिसंबर को विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित आडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह में केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मुख्य अतिथि रहे … वहीं सीडीएस बिपिन रावत बतौर विशिष्ठ अतिथि समारोह में मौजूद रहे। प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड पर हो रहे दीक्षांत समारोह में 196 पीजी व पीएचडी छात्र-छात्राओं को डिग्री अवार्ड किया, जिनमें 110 पीजी जबकि 86 पीएचडी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। समारोह में विभिन्न विषयों में टॉपर 60 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिये। आपको बता दें कि आफलाइन और आनलाइन दोनों माध्यमों से दीक्षा समारोह आयोजित हो रहा है।