अत्याधुनिक अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल प्रशिक्षण, जानें मिसाइल की खूबियां
-आकांक्षा थापा
भारत ने सोमवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के तट पर भारत की अग्नि श्रृंखला की एक नई मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया। वहीँ, डीआरडीओ द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्वी तट के किनारे स्थित विभिन्न टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने मिसाइल को ट्रैक और मॉनिटर किया। आपको बता दें की इस मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया। साथ ही, अग्नि-प्राइम मिसाइल अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। यही यही, इस मिसाइल को सफलतापूर्ण परिक्षण से भारत की रक्षा शाक्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। भारतीय मिसाइलों की मांग अब विश्व बाजार में बढ़ने लगी है, विश्व के कई देश इन मिसाइलों को खरीदने की चाहत रखने लगे हैं।
अग्नि-प्राइम मिसाइल की ख़ासियत –
अत्याधुनिक अग्नि प्राइम को 4,000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि- IV और 5,000 किलोमीटर की अग्नि-वी मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों के साथ विकसित किया गया है।
अग्नि प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 1500 किलोमीटर है, लेकिन यह मिसाइल अत्याधुनिक साजो सामान से सुसज्जित है….