उत्तराखंड में 6 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, कम हो रहा कोरोना का प्रकोप
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू एक और हफ्ते के लिया बढ़ा दिया गया है, यानि की राज्य में 6 जुलाई तक कर्फ्यू का पालन करना होगा। हालांकि कर्फ्यू में कई तरह रियायतें भी दी गयी है। उत्तराखंड में कोरोना के आँकड़े अब काम होते नज़र आ रहे हैं, कल यानि 27 जून को राज्य में 82 नए संक्रमित मामले आये… धीरे-धीरे कोरोना की दूसरी लहर थमने लगी है।
इस हफ्ते कोविड कर्फ्यू में सरकार द्वारा दी गई रियायतें –
- दुकानों के खुलने का समय सुबह 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही दुकानें हफ्ते में 6 दिन खुलेंगी, लेकिन मंगलवार को बाजार बंद रहेंगा।
- अब राज्य में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार के लिए पर्यटक स्थल भी खोल दिए गए हैं। मसूरी और नैनीताल भी शनिवार और रविवार को खुलेंगे लेकिन मंगलवार को बंद रहेंगे।
- कोचिंग सेंटर और जिम भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। केवल करियर ओरिएंटेड बच्चों को बुलाया जाएगा। प्रोफेशनल और नौकरी से सम्बंधित कोचिंग ही दी जा सकती है, स्कूली बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
- इसके अलावा मॉल और सिनेमाघर फिलहाल बंद रहेंगे।
- बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा 72 घंटे पहले की नेगेटिव rt-pcr जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।