आम आदमी पार्टी उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर मिशन विजय शंखनाद की शुरुवात 1 जुलाई से करने जा रही है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया राज्य की सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वे बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। ये जानकारी आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने दी, साथ ही उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोग लगातार आप परिवार में शामिल हो रहे हैं और आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते 1 जुलाई से आप प्रभारी सभी विधानसभाओं का दौरा करेंगे। पहले चरण में 16 विधानसभाओं का दौरा 1 जुलाई से 8 जुलाई तक किया जाएगा ……. जिसमें मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक आप प्रभारी बूथ लेवल तक जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे,उनका फीडबैक लेंगे और इस दौरान उनको ट्रेनिंग के साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी।
यही नहीं, आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने बताया की पहले चरण में मिशन विजय शंखनाद के तहत,आप प्रभारी जी द्वारा 16 विधानसभाओं के दौरे के दौरान में कई कार्यक्रम शामिल किए गए हैं…. इस दौरान बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण, इसके अलावा कार्यकर्ताओं को डिजिटल टेक्नोलौजी के माध्यम से भी सशक्त किया जाएगा ताकि इनका पार्टी के पदाधिकारियों से सीधा संवाद बना रहे और सभी कार्यकर्ता डिजिटली आपस में जुड़े रहे। इसके अलावा इस दौरान प्रभारी दिनेश मोहनिया हर बूथ और विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे ताकि आगामी रणनीति 2022 के लिए तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि हर बूथ में पार्टी को जिताने के लिए रणनीतियों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी द्वारा बूथ लेवल वोटर मैपिंग के लिए भी पार्टी ने एक नया एप तैयार किया है जिसके बारे में कार्यकर्ताओं को इसी दौरान जागरुक किया जाएगा। बता दें की पहले चरण में 16 विधानसभाओं में मिशन विजय शंखनाद के बाद जल्द ही बाकी विधानसभा का कार्यक्रम भी जल्द जारी किया जाएगा।