Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स का आंदोलन स्थगित, हाईकोर्ट पहुंचे मेडिकल के छात्र

इंटर्नशिप के नाम पर मोटी फीस मांगने के विरोध में तीन दिन से एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरना दे रहे मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपना आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है। आईएमए के दखल के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना धरना फिलहाल टाल दिया है। इस बीच मेडिकल स्ट्डेंट्स अपनी मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गये हैं। इस संबंध में याचिका दायर की गई है। मेडिकल छात्र-छात्राओं को भरोसा है कि हाईकोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा। आपको बता दें कि एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर 2018 बैच के छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को इस समय इंटर्नशिप करानी थी मगर ऐन मौके पर प्रशासन ने उनसे 37 लाख की फीस मांगी है। जबकि वो अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, ऐसे में उनके लिये एक-एक दिन बेहद महत्पूर्ण है, अगर समय पर इंटर्नशिप शुरू नहीं हुई तो वो दूसरे मेडिकल कॉलेजों के मुकाबले पिछड़ जाएंगे और अनका साल बर्बाद हो जाएगा। जिसके बाद मेडिकल स्टूडेंट कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गये। छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजन भी धरना-स्थल पर बैठ गये। इस बीच धरने पर बैठे युवाओं पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला भी किया था। लेकिन अब मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है, बताया जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट जल्द सुनवाई कर सकती है ऐसे में छात्रों की सारी उम्मीदें अब कोर्ट पर टिकी हुई हैं। और तब तक छात्रों ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *