थानों रोड की हसीन वादियों में बनेगा कूड़े का पहाड! स्थानीय लोगों ने छेड़ा आंदोलन
रायपुर के थानों रोड में कूड़ा मैदान बनाये जाने की खबरों के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में आज रायपुर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर अपना विरोध प्रकट किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हालांकि इस दौरान डीएम कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं। रायपुर के स्थानीय लोगों को आरोप है कि प्रशासन रायपुर से थानों रोड में सौंग पुल के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड जिसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साइट का नाम दिया गया है बनाया जा रहा है। इससे थानों रोड के पर्यावरण को भी खतरा होगा। इसके अलावा इस इलाके में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, सौंग नदी का पानी आगे जाकर गंगा नदी से मिलता है वह भी प्रदूषित होगी। ऐसे में इस इलाके में किसी भी हालत में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनन दिया जाएगा।