आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे सिकंदर कलेर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। देहरादून के राजपुर रोड़ में जाखन स्थित एक होटल के कमरे में सिकंदर कलेर का शव बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय सिकंदर कलेर ने बुधवार शाम को होटल में कमरा बुक किया था। वह अकेले इस कमरे में रूके हुये थे। शाम को कुछ वक्त के लिये सिकंदर कलेर होटल से बाहर भी गये थे। बाद में वे लौटकर अपने कमरे में चले गये। आज जब होटल स्टाफ ने देखा तो वह कमरे में मृत पाये गये कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस बीच होटल के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये हैं। जिसमें सिकंदर कलेर वाहन से उतर कर होटल की सीढ़िया चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। होटल की लॉबी से गुजरते हुये सिकंदर कलेर लड़खड़ाते हुये भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या उन्हें कोई तकलीफ थी या किसी नशीले पदार्थ का उन्होंने सेवन किया था। अभी ये बातें स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।
इधर इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आपको बता दें कि एसएस कलेर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं उत्तराखण्ड में आप को खड़ा करने में एसएस कलेर की भूमिका सबसे बड़ी मानी जाती है।