Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादूननैनीतालराजनीतिराज्य

उत्तराखंड इलेक्शन : नैना देवी में पूजा करने के बाद कर्नल कोठियाल ने शुरू की ‘रोजगार गारंटी यात्रा’…

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में रोजगार को लेकर 6 बड़े वादे किये। जिसके बाद आप के मुख्यमंत्री चेहरा यानि कर्नल कोठियाल 25 सितम्बर से उत्तराखंड में रोज़गार गारंटी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। जी हाँ, उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए ही कर्नल अजय कोठियाल द्वारा आज शनिवार काे रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत की गयी।
आज शनिवार सुबह अजय कोठियाल और आम आदमी पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया ने नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद नैनीताल से रोज़गार गारंटी यात्रा की शुरुआत हो गयी।

वहीँ, आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी को घर-घर पहुंचाने के लिए कर्नल कोठियाल ने रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही, इस यात्रा से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को बड़ी उम्मीदें हैं। रोजगार गारंटी यात्रा 25 सितंबर से तीन अक्तूबर तक चलेगी और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभाओं में रोजगार गारंटी यात्रा निकालने की घोषणा की है। वहीं, इस यात्रा के दौरान 300 नुक्कड़ सभा, 70 जनसभाएं और हर दिन रोड शो होगा। बताया कि पहले चरण में नौ विधानसभाओं में 25 सितंबर से तीन अक्तूबर तक रोजगार गारंटी यात्रा चलेगी।

किस दिन और कहाँ होगी रोजगार गारंटी यात्रा

  • 25 सितंबर को नैनीताल
  • 26 को भीमताल
  • 27 को रानीखेत
  • 28 को सल्ट
  • 29 को द्वारहाट
  • 30 को सोमेश्वर
  • 1 अक्तूबर को अल्मोड़ा
  • 2 अक्तूबर को कपकोट और
  • 3 अक्तूबर को बागेश्वर 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *