देहरादून में 100% जनसंख्या को लगी वैक्सीन की पहली डोज़, ज़ोरो-शोरों पर हैं वैक्सीनशन अभियान
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में टीकाकरण की रफ्तार तेज़ी से बढ़ रही है, जल्द से जल्द देहरादून की जनसँख्या को टीका लगाने की कोशिश की जा रही थी। जिस रफ्तार से टीका अभियान बढ़ रहा है , उससे लगता है की समय में लक्ष्य प्राप्त हो जायेगा। आपको बता दें, देहरादून राज्य का चौथा जिला बन गया है, जहां 18 साल से अधिक के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है। दून के अलावा रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व चमोली में भी प्रथम खुराक का आंकड़ा शत फीसद है। वहीं, पूरे उत्तराखंड की बात करें तो अब तक 95% व्यक्तियों को प्रथम खुराक लग चुकी है। यहाँ गौर करने वाली बात यह है की उत्तराखंड सरकार ने दिसंबर अंत तक शत फीसद टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। जिस तेजी से अब टीकाकरण हो रहा है उम्मीद है कि यह लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया जाएगा।
देहरादून में शुक्रवार तक 14,28,102 व्यक्तियों को प्रथम खुराक लग चुकी है, यह लक्ष्य का 100.01% है। वहीं, 44.89 % लोगों को दूसरी खुराक भी लग चुकी है। उत्तराखंड में टीकाकरण के आंकड़ों को देखते हुए लगता है की इससे कोरोना की तीसरी लहर में हालात उतने बुरे नहीं होंगे जितना की दूसरी लहर के समय थे। ऐसे में अगर सभी उत्तराखंडवासी पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड हो जाते हैं तो कोरोना की रोकथाम में काफी आसानी हो जाएगी।