Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई राजनितिक पार्टियां उत्तराखंड का दौरा कर रही है। वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बजे हल्द्वानी के सभास्थल एमबी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे जहा वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 23 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इससे पहले 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून का दौरा किया था। उस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 18 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था।

आपको बता दें कि 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। यह परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टरों/ क्षेत्रों से संबंधित हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जिन 14 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें लखवाड़ जल विद्युत परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कई सड़कें, ऊधमसिंह नगर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ व रुद्रपुर में मेडिकल कालेज, भारतमाला सड़क परियोजना की कुछ सड़कें, हल्द्वानी रिंग रोड आदि शामिल हैं। इसके अलावा 3,400 करोड़ की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जिसमे सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, एक पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *