उत्तराखंड में दिनभर उमड़ रही बाजारों में भीड़, लेकिन रात में लग रहा कर्फ्यू
पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। इस बार ओमिक्रॉन के रूप में कोरोना वार कर रहा है। उत्तराखंड समेत 20 से ज्यादा राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। हालाँकि उत्तराखंड समेत कई राज्यों में संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार ने एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू प्रभावी कर दिया है। लेकिन दिन में बाजारों और सड़को पर उमड़ रही भीड़ फिर से चिंता का विषय बन चुकी है। प्रदेशभर में अब भी कई लोग बिना मास्क लगाए सड़को पर घूमते नजर आ रहे है। बाजारों में भीड़ भाड़ के बीच लोग सामाजिक दूरी की अनदेखी भी कर रहे हैं। दुकानों पर भी सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के लिए बनाई गईं व्यवस्थाएं भी नदारद की जा रही हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर भी लापरवाही बर्ती जा रही है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार पर ये सवाल उठना शुरू हो गए है कि कोरोना से बचाव या रोकथाम के लिए सरकार ने सिर्फ रात ही को कर्फ्यू क्यों जारी किया है। दिन भर सड़को पर जो भीड़ उमड़ रही है उसके लिए भी नियम या सुरक्षा होनी जरुरी हो गया है। ऐसे में आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जारी सुरक्षा उपायों को फिर आत्मसात करना होगा। आम जनता हो खुद से ही ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रोकथाम लगनी होगी। वहीं आमजन को कोरोना से बचाव के लिए खुद से ही जागरुक होनी की आवश्यकता है।