Friday, May 3, 2024
स्पेशल

भारत के लिए गर्व का पल, लीना नायर बनीं फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल की ग्लोबल सीईओ

विश्व की जानी मानी लक्ज़री कंपनी शनैल की सीईओ भारतीय मूल की लीना नायर बन चुकी हैं। शनैल एक फ्रेंच लक्ज़री ब्रांड जिसका नेतृत्व अब लीना नायर करेंगी, जो भारत के लिए गर्व की बात है। लीना नायर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्विटर पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और शनैल के लिए बहुत प्रेरित हूं।

इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के संगठनात्मक विकास और लीडरशिप मामलों की वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। वे सेंट जेवीयर्स कॉलेज ऑफ मानेजमेंट से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1992 में यूनिलीवर की भारतीय शाखा से जुड़ गई। लीना नायर के अलावा और भी कई भारतीय विदेशी कंपनियों में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।

ग्लोबल कंपनियों में शीर्ष पदों पर भारतीयों का दबदबा – 

पराग अग्रवाल – ट्विटर
सत्या नडेला – माइक्रोसॉफ्ट
सुंदर पिचाई – गूगल
शांतनु नारायण – एडोब
अरविंद कृष्णा – आईबीएम
संजय मेहरोत्रा – माइक्रोन टेक्नोलॉजी
निकेश अरोड़ा – पालो ऑल्टो नेटवर्क्स
जयश्री उल्लाल – अरिस्टा नेटवर्क्स

लीना नायर ने अपने छेत्र में कई पुरस्कार अपने नाम दर्ज करवाए – 

  • लगातार 5 वर्षों तक बिजनेस टुडे सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल
  • वर्व पत्रिका ने भारत के 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल
  • 2008 के यंग वुमन अचीवर इन बिजनेस का खिताब
  • विश्व मानव संसाधन विकास कांग्रेस द्वारा 2009 में वर्ष के मानव संसाधन (एचआर) अचीवर का खिताब
  • एन एह आर डी द्वारा 2010 के लिए अनुभवी मानव संसाधन पेशेवर का खिताब
  • हिंदुस्तान टाइम्स और स्टार न्यूज प्रतिभा नेतृत्व द्वारा ‘लीडर ऑफ दि ईयर’ का खिताब

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *