Saturday, April 27, 2024
दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की संसद में उपस्थिति पर खड़े किये सवाल

दिल्लीकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राज्यसभा सांसदों के निलंबन के बहाने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी की संसद में उपस्थिति पर सवाल खड़े किये हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री 13 दिनों से संसद से गायब हैं और जो सांसद सरकार से सवाल पूछते हैं उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में बहस और असहमति के सन्दर्भ में मोदी सरकार को ट्यूशन लेने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि 29 नवंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही राज्यसभा के 12 सदस्यों का बची हुई शेष अवधि के लिए निलंबन हुआ था। निलंबन के बाद से ही ये सांसद संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक संसद परिसर में धरना दे रहे हैं। राहुल गाँधी ने इस मौके पर मंगलवार को पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी खुद सदन नहीं आते।

राहुल गाँधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो चुके हैं और विपक्ष बहस करना चाहता है लेकिन जब भी विपक्ष अपनी आवाज उठाने की कोशिश करता है तो विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है। राहुल ने कहा कि 2-3 ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हम चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार नाम तक लेने नहीं दे रही है । वहीं जब भी सरकार पर सवाल उठाना चाहें तो सरकार सवाल ही उठाने नहीं दे रही है। विपक्ष को बहस करने से रोका जा रहा है। राहुल गाँधी ने कहा कि पूरे 13 दिन हो चुके हैं पीएम मोदी संसद नहीं आये हैं। ये संसद को चलाने का तरीका नहीं है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *