देहरादून की त्रिशला सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में पाया दूसरा स्थान
देहरादून – मेहनत ही सफलता की कुंजी है। ये बात देहरादून की त्रिशला ने साबित करके दिखाई है। यूपीएससी द्वारा आयोजित आईईएस ;भारतीय आर्थिक सेवा द्ध परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें त्रिशला सिंह ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया और उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया। आपको बता दें कि त्रिशला सिंह देहरादून की रहने वाली हैं। त्रिशला के पिता का नाम डॉण् कौशल कुमार है और माता का नाम तृप्ता कुमार है। त्रिशला का एक छोटा भाई हैए जिसका नाम कुंवर पार्थ सिंह है। कुंवर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजनियर हैं। त्रिशाला ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून से ही की और मास्टर डिग्री करने के बाद एमएनसी में काम करने लगीं। लेकिन यूपीएससी की तैयारी के लिये त्रिशला ने एमएनसी की नौकरी छोड़ दी और घर में बैठकर तैयारी शुरू की। त्रिशला ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा की कठोर तैयारी की। इसके बाद दो महीने इंटरव्यू के लिए पढ़ाई की इस मेहनत के बूते उन्हें आईईएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। त्रिशला की सफलता पर परिवार समेत उनके परिजनों और उत्तराखण्ड वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।