उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की गाडी का एक्सीडेंट, थैलीसैंण से देहरादून लौटते वक्त हुआ हादसा
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मंगलवार को अपने थैलीसैण दौरे से वापिस देहरादून आ रहे थे। श्याम को दौरे से वापिस आते समय अचानक ही उनका वाहान पलट गया। बता दें कि घटना पौड़ी जिले के थैलीसैंण और भरसार के बीच में हुई थी। जानकारी के मुताबित वाहन पाला (ओस) में फिसल कर सड़क पर ही पलट गया था। जिसके चलते उनके पीछे से आ रहे वाहन भी आपस में टकरा गए, लेकिन गनीमत यह रही कि बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वाहन में मंत्री धन सिंह रावत के साथ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, राज्य सहकारी संबंध अध्यक्ष मातवर सिंह व मंत्री के जन संपर्क अधिकारी सवार थे। सड़क हादसे का शिकार होने पर फ्लीट में शामिल अन्य लोगों ने मंत्री रावत के साथ बाकी चोटिल लोगो को वाहन से रेस्क्यू किया। दुर्घटना में स्वास्थ्य मंत्री के साथ सभी लोगो हल्की-पुल्की चोटे आयी है। दरअसल पर्वतीय क्षेत्रो में अधिक ऊंचाई होने व घने वृक्षों और अधिक ठंड होने से यहां रात्रि के समय पाला (ओस) गिरती है और हल्की बर्फ गिरने या ठंड पड़ने पर वह जम जाती है, जिसमे काफी फिसलन होती है। इसमें वाहन अक्सर फिसलते का डर हमेशा बना रहता है।