Sunday, April 28, 2024
मनोरंजन

पति ने पत्नी को दिया नायाब तोहफा, भोपाल में बनवा दिया ताज महल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए एक तौफा तैयार किया हैं। चौकाने की बात यह हैं कि आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए ताज महल की नकल कर एक घर बनवाया हैं। जिसमे 04 बैडरूम, एक बड़ा हॉल, एक किचन, एक लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम हैं इस घर को पूरी तरह बनने और सजावट में पूरे 3 साल का समय लग गया। इस घर का क्षेत्रफल मीनार के साथ 90×90 बताया जा रहा है। आनंद प्रकाश चौकसे वर्तमान में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के मेक्रो विजन स्कूल के संचालक हैं। आनंद प्रकाश के अनुसार वो लंबे समय से इस घर को बनाने का सोच रहे थे। वहीं आज उनका ये सपना सच हो गया है। ये घर उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा के लिए बनाया है

आपको बता दें कि इस शानदार घर को बनाने वाले कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने बताया कि मकान बनाते समय बहुत परेशानिया आयी थी लेकिन उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से घर को बनाया हैं। इस घर कि फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना और फर्नीचर मुंबई के कारीगरों से तैयार करवाया गया है। अंदर की नक्काशी बंगाल और इंदौर के कारीगरों ने की है तो फर्नीचर सूरत और मुंबई के कलाकारों ने बनाया है। इससे पहले भी आनंद चौकसे ने इंजीनियरों को 80 फीट ऊंचाई पर यूनिक घर बनाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन परमिशन नहीं मिलने के चलते उन्होंने ताजमहल जैसा घर बनाने का असाइनमेंट दिया। इस घर की ऊंचाई 29 फीट रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *