Monday, April 29, 2024
राष्ट्रीय

मौसम अलर्ट : 18 नवंबर को तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र- रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु के आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते पुडुचेरी और कराईकल में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहे। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पुडुचेरी में भारी बारिश के साथ-साथ दिन भर काले बदल छाए रहेंगे। तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर पिछले कुछ दिनों से अपने चरम पर है। बीते कुछ दिनों में राज्य के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए समय-समय पर मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है। यहां स्थिति समय के साथ-साथ काफी खराब होती जा रही है। भारी बारिश के कारण राज्य के 90 प्रमुख जलाशयों और झील लबालब भर गए हैं। जबकि वैगई बांध का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *