प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को यूपी दौरे पर, मिनट टू मिनिट कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 19 नवंबर को रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उत्तरप्रदेश के महोबा दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का बुंदेलखंड के महोबा में मिनट टू मिनट कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महोबा पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस और प्रशासनिक आला अधिकारियों की देखरेख में हेलीपैड बनकर तैयार किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम अर्जुन सहायक परियोजना समेत कई योजनाओं की सौगात देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में मिनट टू मिनट कार्यक्रम कर चुकें हैं….. पीएम मोदी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के लिए हेलीकॉप्टर से शुक्रवार को दोपहर 2.05 बजे खजुराहो प्रस्थान करेंगे। वहीं वे दोपहर 2.35 बजे पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड पहुंचेंगे, 2.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद कार्यक्रम को एक घंटे 3.45 बजे तक संबोधित कर विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। 3.50 बजे से प्रस्थान कर 3.55 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे, चार बजे हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे।