प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फार्मा क्षेत्र के पहले वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 18 नवंबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फार्मा क्षेत्र के पहले वैश्विक शिखर सम्मलेन का उद्घाटन करने वाले है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि फार्मा क्षेत्र का पहला वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन दो दिवसीय का होगा जिसमें 12 सत्र होंगे और 40 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं में नियामक पर्यावरण, नवाचार के लिए वित्त पोषण, उद्योग-अकादमिक सहयोग और नवाचार बुनियादी ढांचे सहित कई विषयों पर चर्चाएं होंगीं। इसमें घरेलू और वैश्विक फार्मा इंडस्ट्रीज के प्रमुख सदस्यों, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, जॉन हापकिंस इंस्टीट्यूट, आइआइएम अहमदाबाद और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के अधिकारियों, निवेशकों और शोधकर्ता इसमें हिस्सा लेंगे। वही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है की यह एक विशिष्ट पहल है जिसका उद्देश्य भारत में फार्मास्युटिकल उद्योग में एक संपन्न नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकताओं पर चर्चा और रणनीति बनाने के लिए सरकार, उद्योग, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं के प्रमुख भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों को एक साथ लाना है…. और कहा की यह आयोजन भारतीय फार्मा उद्योग में अवसरों को भी उजागर करेगा जिसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं।