Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

महिला सशक्तिकरण और बाल विकास की एक छोटी सी पहल, आगनबाड़ी को नए तरीके से हाइटेक बनाने की कोशिश

राजधानी देहरादून के झांझरा और विकासनगर में स्थित एक आगनबाड़ी को नए तरीके से हाइटेक बनाने की कोशिश की गयी है। इन सब में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास द्वारा प्रदेशभर के आँगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है , जिसकी शुरुआत देहरादून और विकशनगर से की गयी है। अगर हम आँगनबाडी के बारे में सोचते है तो एक सामान्य सी कल्पना सबके सामने आती है तो कहीं बदहाल नजारे, वही महिला सशक्तिकरण और बाल विकास की एक छोटी सी पहल से अब आंगनबाड़ियों के नजारे बदलने की कोशिश जारी है। इन स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में निर्माण किया गया है इसमें स्मार्ट क्लासेस शुरू की जा रही है…. साथ ही बच्चों का पूरी तरह से विकास किया जा सके इसकी कोशिशें भी की गई है। आंगनबाड़ियों के हाईटेक तरीके से बच्चों को पढ़ने में भी दिलचस्पी होगी और बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी कर पाएंगे।

स्मार्ट आगनबाड़ी को लेकर विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने साफ तौर पर कहा हैं की यह कोशिश प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और सचिव हरीश चंद्र सेमवाल के मार्गदर्शन और निर्देश के अनुसार शुरू की गई है । इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देहरादून के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। देहरादून के झांझरा में बनाया गया स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनकर लगभग तैयार है इसकी शुरुआत 8 अक्टूबर को प्रदेश की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा कि गयी। वही विकासनगर में बन रहे स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र को भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *