Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

आज मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे उत्तराखंड के राशन विक्रेता..

-आकांक्षा थापा

उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोनाकाल में बंटवाए गए राशन की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से राशन विक्रेताओं में आक्रोश है। इसी को लेकर राशन विक्रेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच का एलान किया है। उधर पर्वतीय सरकार सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कोठियाल ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से प्रदेशभर में फ्री का राशन वितरण करवाया था। कोरोनाकाल के दौरान अपनी जान-माल की परवाह किए बगैर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन का वितरण किया। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र के विक्रेताओं ने खर्चे पे लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया। इसी को देखते हुए सरकार ने उन्हें इसके एवज में प्रोत्साहन राशि दिए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है। प्रोत्साहन राशि के साथ, सरकर द्वारा किराया देने और विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन इस पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सरकार से नाराज़ चल रहे इन विक्रेताओं ने तय किया है कि सोमवार को सभी राशन विक्रेता परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे। जिसके बाद वहां से जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा। वहीँ, अगर इसके बाद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राशन विक्रेता अगले माह के राशन का उठान नहीं करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *