Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडराजनीति

पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन , केंद्र सरकार से पूछा सवाल

देश में पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त आ चुकी है। केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आम जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। आपको बता दें कि प्रदेश में देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी समेत अन्य जगहों पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा क्षेत्र, चकराता रोड पर साकेत फिलिंग स्टेशन, आशीर्वाद फिलिंग स्टेशन, यूनिवर्सल पेट्रोल पंप और जीएमएस रोड पर धरना-प्रदर्शन किया।

ऋषिकेश में भी महानगर कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में बैठक के पश्चात लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित दो पेट्रोल पंप में पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पेट्रोल पंपों में पहुंच रहे लोगों को बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूल्य वृद्धि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *